नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस ने सदन का माहौल गर्मा दिया है। हंगामे के चलते आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी दलों ने सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हुए नारेबाजी की, जबकि सरकार चर्चा के लिए तैयार दिख रही है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर चिंता जताई है। उन्होंने इसे “संवैधानिक व्यवस्था के लिए गंभीर और राजस्थान के लोगों के लिए चौंकाने वाला” बताया। गहलोत ने कहा, *”मैंने पहले ही कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति दबाव में काम कर रहे हैं, आज यह सच सामने आ गया है।”

बिहार मतदाता सूची विवाद: विपक्ष का संसद में प्रदर्शन
इस बीच, बिहार मतदाता सूची में संशोधन को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद भवन में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार मतदाता सूची में बदलाव करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है।
**#MonsoonSession #Parliament #OppositionProtest #JagdeepDhankhar #AshokGehlot #BiharVoterList**