दोनों गिरफ्तार
कोण्डागांव। जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के मगेदा जंगल में 30 जून 2025 को एक अज्ञात युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग क्रमांक 27/2025 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का पाया गया, जिस पर धारा 103 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान मृतक की जेब से मिली जली हुई अस्पताल पर्ची से उसकी पहचान धर्मवीर नेताम, निवासी नगरी, जिला धमतरी के रूप में हुई। साइबर सेल की मदद से मोबाइल टावर लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा का विश्लेषण कर संदिग्ध विदेश मरकाम को चिन्हित किया गया, जो मृतक की पत्नी रवीना नागरची के साथ लगातार संपर्क में था। पूछताछ में विदेश ने खुलासा किया कि वह और रवीना प्रेम संबंध में थे तथा धर्मवीर द्वारा रवीना को मारपीट कर प्रताड़ित करने के चलते दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
27 जून को विदेश मरकाम तमिलनाडु से धर्मवीर को बहला-फुसलाकर उड़ीसा के रायघर ले गया, जहां उसे शराब पिलाकर क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया और पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया। कोण्डागांव पुलिस की तकनीकी दक्षता और सूझबूझ से यह जघन्य अपराध सुलझाया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल से निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उनि अमिताभ खण्डेकर, प्रआर0 लूमन भण्डारी, अजय बघेल, रीतूराज सिंह, आरक्षक जितेन्द्र यादव, मनोज मरकाम, बीजू यादव, कृष्णा मरकाम अजय देवांगन, चंदन यादव, परमेष्वर साहू, संतोष कोडोपी, बीजू यादव, बिरझू सोरी, जितेन्द्र मरकाम, थाना माकड़ी से निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम, सुमीत्रा सेठिया प्रआर दषरथ मकराम, मोनाराम मण्डावी आरक्षक धन्नूराम पटेल, , सुखदेव कुंजाम, महिला आरक्षक सुगंतीन का विशेष सहयोग रहा।