Bacheli news- नवपदस्थ अधिशासी निदेशक रविंद्र नारायण और नवपदस्थ मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) के पी सिंह से मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन की मुलाकात

(दुर्जन सिंह)

बचेली
NMDC बी आई ओ एम किरंदुल कांपलेक्स में अधिशासी निदेशक के पद पर रविंद्र नारायण बचेली से किरंदुल कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) के पद पर के.पी.सिंह दोणामलैय परियोजना से किरंदुल परियोजना कार्यभार ग्रहण किया।

अधिशासी निदेशक रविन्द्र नारायण और मुख्य महाप्रबंधक ( उत्पादन)के पी सिंह दोनों से मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप और सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों, सदस्यों ने उनके कार्यालय में 11 जुलाई 2025 को नवपदस्थ पदों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए सौजन्य मुलाकात कर इंटक यूनियन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और अपेक्षा किए कि दोनों महोदयों के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा टीम भावना के कार्य से परियोजना किरंदुल और नयी नयी ऊंचाईयां तक पहुंचेगी तथा उत्पादन के साथ साथ देश के जाने-माने लौह अयस्क का नवरत्न कंपनी NMDC का मदर प्रोजेक्ट कहलाने वाले परियोजना किरंदुल सर्वसुविधायुक्त बनेगा।

इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी चिन्नास्वामी , बिजी प्रदीप, महेश कुमार मल्लाह, जी. रवि, जियाउल हसन,ओंम कुमार साहू, राकेश लाल, रविश तिवारी, देव नारायण , संतोष सरोज, बृजेश मिश्रा, दिलीप राणा,मोतीलाल साहू, राजेन्द्र नागेश, भोज कुमारी, सुश्री मरियम्मा, भुवनेश्वरी, दीपिका कोर्राम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *