Citizen Action Program: आमजनों के लिए जवानों का ‘नागरिक एक्शन कार्यक्रम’

:नवीन दुर्गम:

बीजापुर:- जिले के पामेड़ अंर्तगत जिद्देपल्ली-2 क्षेत्र के ग्रामों (नयापारा, मेटापारा, पटेलपारा और स्कूलपारा) में आज नागरिक एक्शन कार्यक्रम ( सिविक एक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों तक सरकार की योजनाओं, सहायता और सेवाओं को पहुंचाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ 228 वीं वाहिनी के कमांडेंट  लतीफ कुमार साहू, द्वितीय कमान अधिकारी  अमीत अटूट व उप कमांडेंट  आयुषोत्तम अवस्थी तथा जी/228 बटालियन और एसएसबी कंपनी कैम्प में कार्यरत अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। उनके नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर सोलर पैनलयुक्त रेडियो वितरित किए गए, जिससे नागरिक आपात स्थिति में भी प्रशासन की सूचनाओं से अवगत रह सकें। इस प्रयास से आम जन में जागरूकता बढ़ेगी और वे मुख्यधारा में सम्मिलित हो पाएंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा जागरूकता, रोजगार योजनाओं की जानकारी, तथा आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं व संवाद सत्रों का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भाग लिया। सभी ने इस पहल की सराहना की और सुरक्षा बलों एवं स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।