:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। सचिव संघ भानुप्रतापपुर के सचिव पद स्थापना दिवस व सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंगाधर वाहिले, विशेष अतिथि तहसीलदार सुरेंद्र उर्वसा, जनपद सीईओ जीएल चुरेन्द्र, अशोक ठाकुर इस कार्यक्र में मौजूद थे.
मुख्यातिथि गंगाधर वाहिले ने सभी सचिवों को सचिव दिवस की बधाई दिया और कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से पहुंचता है। पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका है। गांव के विकास से संबंधित सभी कार्य सचिवों के माध्यम से संचालित होते हैं। जैसे कि आप लोग 1995 से पंचकर्मी के रूप में कार्य कर रहे हैं उस समय आप लोगों का मानदेय 500 रुपया दिया जा रहा था।
उसके बाद भी आप लोग संघर्ष करते रहे। आप लोगों के बिना सरकार के योजनाओं को जनता का पहुंचना असंभव हैं। आप सरकार के रीड के हाड़ी के तरह कार्य कर रहे हैं। आप लोगो खुद का काम समझकर कार्य करे तो और बेहतर कार्य होंगा, आपकी जो भी मांगे हैं सभी मांगों को सरकार जरूर पूरा करेगी।
इनके अलावा तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, जनपद सीईओ जीएल चुरेन्द्र,पूर्व सीईओ अशोक ठाकुर, सचिव रामकरण सिन्हा,धनाराम ठाकुर, दुकालू गोटा ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन बरन सिह आंचला व आभार कृष्णा कावड़े द्वारा किया गया।
पूर्व सीईओ अशोक ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर समस्त सचिवो ने उन्हें शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई.
इस अवसर पर सब इंजीनियर देवेंद्र हठीले, आर भास्कर, सचिव संघ के अध्यक्ष कृष्णा कावड़े, रघुवर साहू, दुकालू गोठा, दीनानाथ वट्टी,रामकरण सिन्हा,पूनम दर्रो,निधि राजपूत ,रघुवर साहू, केशा राम कोरेटी,अनिल पटेल,बरन सिंह ऑचला, बरसन सलाम , तुलसी यदु, धनाजी ठाकुर, गीता राम निषाद ,रत्ती राम कावड़े ,बज्जू राम पोटाई,बसंती नेताम,रामसेवक तेता,दीनानाथ वट्टी,आसमनी ध्रुव , कौशिल्या शोरी ,हीरामन कोरेटी ,संजय मरकाम ,बलदेव हिड़ामी, फूलसिंह विश्वकर्मा ,पवन कोर्राम ,निधि राजपूत, रूबी चौधरी , बलिराम पोया,सामबती मरकाम ,संतोषी मंडावी ,सुनीता सेवता, हीरामन कोठारी ,जागेश्वर दर्रो,महेश कोड़ोपी डीगेंद्र साहू,पवन कोर्राम, आदि उपस्थित रहे।