:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली:-उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथावाचक के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने एस डी एम को ज्ञापन सौंपा.
कथा वाचक मुकुट मनी यादव एवं संतराम यादव के साथ अमानवीय घटना के विरोध में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया.
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के सदस्यों ने कहा यह अत्यन्त चिंता जनक है। आज भारत वर्ष के अंदर किसी भी प्रकार के व्यापार या व्यवसाय पर किसी समाज या जाति का एकाधिकार नहीं रह गया है। हर वह व्यक्ति जो विधि मान्य ढंग से शास्त्रो का कर्म कांड का ज्ञान रखता है। उनको व्यास पीठ पर बैठने का भी अधिकार है। इस राष्ट्र के अंदर कोई भी जाति यह नहीं कह सकता कि इस व्यवसाय या कार्य पर सिर्फ मेरी जाति के लोगों का अधिकार है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पवन यादव ,जय यादव, दिनेश कुमार यादव , गणेश यादव, संजू यादव, राजेंद्र कुमार यादव राजू, तुषार यादव, मयंक यादव, ओंकार यादव, दिव्य यादव, ऋषि यादव, अंजू कुमार यादव सहित समाज के लोग मौजूद थे.