Mallakhamb selection trials: आज से शुरू होगा मल्लखंभ चयन ट्रायल…चुने जाएंगे 30 खिलाड़ी

:अरविंद मिश्रा:

बलौदा बाजार : जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मल्लखंभ खेल का प्रशिक्षण आज से शुरू होगा.

जिला खेल अधिकारी श्रीमती प्रीति बंछोर ने बताया कि मल्लखंभ  भारत की एक प्राचीन खेल विद्या है, जिसका अभ्यास जिमनास्टिक योग एवं एक्रोबेटिक्स के आयामों के साथ किया जाता है.  जिसमें जिमनास्ट का एक समूह एक स्थिर ऊर्ध्वाधर पोल के साथ कुश्ती की पकड़ का उपयोग करके हवाई योग और जिमनास्टिक आसन करता है.
मल्लखंभ खेल का प्रशिक्षण जिला मल्लखंभ एसोशिएसन जांजगीर चांपा के सचिव पुष्कर दिनकर (कोच) एवं अकलेश कुमार (सहायक कोच)  प्रदान करेंगे.  खिलाड़ियों का चयन 3 से 5 जुलाई को  संध्या4 से 6 बजे तक योग भवन बलौदाबाजार में किया जाएगा. 5 वर्ष से 17 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं का मल्लखंभ चयन ट्रायल किया जाएगा.  ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाडियों (15 बालक एवं 15 बालिका) का चयन किया जाएगा.  चयनित खिलाड़ियों को  मल्लखंभ खेल का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा.