:दिपेश रोहिला:
जशपुर । पुलिस का गौ तस्करी विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ लगातार सफलता प्राप्त कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में हाल ही में 37 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया और 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य बिंदु:
– अब तक 1100 से अधिक गौवंश मुक्त कराए जा चुके हैं
-128 तस्करों को जेल भेजा जा चुका है
– कई चारपहिया वाहन जब्त किए गए हैं
ताजा कार्रवाई:
- 30 जून की रात:
– मुखबिर से मिली सूचना पर किनकेल-हाथीसार जंगल में छापा
-21 गौवंश बरामद, तस्कर फरार
– पशुओं का चिकित्सकीय उपचार कराया गया
- 2 जुलाई की सुबह
– मनोरा चौकी क्षेत्र में 16 गौवंश बरामद
– आरोपी गाजिंदर लोहरा गिरफ्तार
– तस्करी का नेटवर्क उजागर करने की जांच जारी
कानूनी कार्रवाई:
– छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज
– पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के प्रावधान भी लागू