:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: जिले में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी व रिफलिंग करने का धंधा जोरों पर है. गैस एजेंसियों की मिलीभगत से अनेक स्थानों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर विक्रय किया जा रहा है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. शिकायत मिलने पर कलेक्टर दीपक सोनी ने खाद्य विभाग को कार्रवाई करने का आदेश दिया. विभाग ने कार्रवाई भी की लेकिन यह उंट के मुंह में जीरा के सामान है.
प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि घरेलु गैस सिलेंडर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान साक्षी सीएससी सेंटर से 4 नग भरे हुए एवं 3 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, सखी सेंटर रोमा नागदेव से 4 नग भरे हुए एवं 3 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर कुल 8 नग भरे हुए एवं 6 नग खाली गैस सिलेण्डर जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई.एजेंसी संचालक पर भी कार्रवाई की बात कही गई है.
आपको बता दे कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी इन्ही दुकानदारों के यहाँ से 98 नग अवैध गैस सिलेंडर मिले थे जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी जिसके चलते जिले में अवैध रूप से सिलेंडर बिक्री करने वालों की बाढ सी आ गयी है। देखना होगा कि अब प्रशासन दुकानदार सहित एजेंसी संचालक पर क्या कार्रवाई करता है.