awareness campaign: SP ने पहनाया हेलमेट तो खुश हुई महिलाएं…स्कूली बच्चों को भी मिली advice

:अरविंद मिश्रा:

बलौदाबाजार: पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता जिले की कमान सम्हालते ही लगातार   नागरिकों को कानून के नियम-कायदों की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चला रही है. अब वे  सड़क पर उतरकर बच्चों एवं उनके पालकों को यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दे रही है.

 

एसपी भावना गुप्ता ने अपनी टीम के साथ अम्बेडकर चौक में विशेष अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की. वही वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर भविष्य में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का संकल्प भी दिलवाया गया.  स्कूली बच्चों को लेकर घर वापस आ रहे पालकों को समझाईश दिया उनका चालान भी कटवाया. कुछ पालक गाड़ी में हेलमेट रखे थे पर पहने नहीं थे उन्हें सख्त चेतावनी दी.


आत्मानंद स्कूल के के स्टूडेंट्स भी बगैर हेलमेट  वाहन चलाते दिखे जिन्हें रोककर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की समझाईश दी गई साथ ही  प्राचार्यो को भी पालकों की बैठक लेकर बच्चों को सायकिल से भेजने की हिदायत देने कहा.

जागरूक पालकों ने इस कार्यवाही की प्रशंसा की.  ग्राम गोड़खपरी की महिला ने कहा कि एसपी  ने आज हमें भी हेलमेट दिया है और इसके फायदे बताये है अब जब भी मेरे घर के लोग बाहर जायेंगे हेलमेट अवश्य पहनेंगे.  चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर ने कहा कि एसपी  का यह काम बहुत ही सराहनीय कदम है निश्चित ही इससे लोगों में जागरूकता आयेगी और काफी हद तक सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी.

एसपी भावना गुप्ता ने  कहा कि पालक अपने बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए सायकिल दे इससे शरीर की कसरत होती है और तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है. पालक भी हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं जिसका अनुसरण बच्चे भी करेंगे. जागरूकता अभियान के दौरान यातायात डीएसपी अमृत कुजुर, यातायात प्रभारी प्रिये जान, कोतवाली निरीक्षक अजय झा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद थे.