Demand for action: कथा वाचकों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ भड़का यादव समाज का गुस्सा.. कार्रवाई की मांग

:संतोष नामदेव:

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कुछ दिन पूर्व उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा जिले में कथा वाचन को लेकर हुए सामाजिक विवाद  ने जोर पकड़ लिया है. इसका असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. सर्व यादव समाज के द्वारा राष्ट्रपति के नाम कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया हैं.

ब्राह्मणों के द्वारा यह निंदनीय कुकृत्य के विरोध में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही सर्व यादव समाज ने भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाई है, उनका कहना है कि  क्या कथा सिर्फ ब्राह्मण ही कर सकता है दूसरा अन्य कोई नहीं, और जब दूसरा कर दिया तो उसके ऊपर इतना जुल्म क्यों किया गया, और बता दे कि यादव समाज के कथा वाचकों ने कोई गलत कार्य नहीं किए है, बता दें कि जो गीता भागवत जैसे धरोहर हैं, यह सब धरोहर सम्पूर्ण मानव जाति को यादव समाज ने ही दिया है, यादव समाज के पूर्वजों कि ही देन हैं, तो अपने ही पूर्वजों के धरोहर के बारे में लोगों को सुनाना और उसका प्रचार – प्रसार करना कैसे गलत हो सकता हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही सर्व यादव समाज ने कथित ब्राह्मणों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं.

ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व यादव समाज जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप यादव, महामंत्री हुकुमचंद यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष जगदीश यादव, महिला जिला अध्यक्ष किरण यादव, महिला जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिता यादव, महिला जिला उपाध्यक्ष मिनाक्षी यादव, मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मयाराम यादव, पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष केशव यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला तेजश्वनी यादव, कांता यादव, गेंदलाल यादव, भागीरथी यादव, निर्माल यादव, रामचन्द्र यादव, रमेश यादव, धनसाय यादव, कौशल यादव, नरोत्तम यादव, वेदप्रकाश यादव, जलसी यादव, रामकुमारी यादव, उर्मिला यादव, लालता प्रसाद यादव, संतोषी यादव, कुसुमलता यादव, सोमदत्त यादव, भरत लाल यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, संजय यादव, लक्ष्मी यादव, संगीता यादव सहित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही सर्व यादव समाज के समस्त पदाधिकारीगण एवं अन्य सभी सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.