रायपुर: देश में होने वाली जनगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं. जनगणना के सुचारू संचालन के लिए अब हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कौन संभालेंगे जिम्मेदारी
– राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव (ACS) मनोज कुमार पिगुआ को जनगणना नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
– उनकी देखरेख में जनगणना से जुड़े समन्वय, तैयारियों और कार्यान्वयन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।
क्या होगी जनगणना की प्रक्रिया
– 2027 की जनगणना देश की 16वीं जनगणना होगी।
– इसमें जनसंख्या, साक्षरता, आवास, रोजगार और अन्य सामाजिक-आर्थिक आंकड़े एकत्र किए जाएंगे।
– डिजिटल तकनीक का अधिक उपयोग होने की संभावना है ताकि प्रक्रिया तेज और पारदर्शी बन सके।
केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय
– केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से जल्द से जल्द नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने को कहा है।
– प्रशिक्षण, डेटा संग्रह और जागरूकता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।