Bastar news-Sambalpur Society में खाद की कमी, चक्कर काट रहे किसान

 

संजय सोनी 
भानुप्रतापपुर। 15 जून मानसून के आगमन से ही किसान अपने खेती किसानी के कार्य मे जुट गए है। लेकिन किसानों के अनुपात में उन्हें सोसायटी से पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिल पा रहा है। सैकड़ो किसान रोजना सोसायटी के चक्कर लगा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार संबलपुर सोसायटी में लगभग 2 हजार से अधिक किसान है। खेती भूमि की बात करे तो 32 सौ हेक्टेयर से भी अधिक है। किसानों के अनुसार से 400 टन यूरिया खाद की आवश्यकता है जबकि यूरिया 201 टन प्राप्त हुआ है। 200 शेष है। डीएपी खाद 300 टन की आवश्यकता है मात्र 88 टन ही प्राप्त हुआ है, 200 टन से अधिक की आवश्यकता है। पोटास खाद 225 टन में मात्र 113 टन प्राप्त हुआ है जबकि 100 टन की आवश्यकता है। एनपीके 100 टन की मांग है, मात्र 30 टन भेजा गया है।

किसानों ने बताया कि हर साल खाद की किल्लत सोसोयटी में बना रहता। जितनी मात्रा में खाद की आवश्यकता होती है उतने मात्रा में खाद नही मिल पाते है। पर्याप्त मात्रा में खाद नही डालने से धान के पैदावार में कमी आ जाती है, आवश्यकता के अनुसार सोसायटी से खाद नही मिलने के कारण अधिक दामो पर बाहर से खाद लेना पड़ रहा है।

सोसायटी में उपलब्ध खाद की कीमत डीएपी वजन 50 किलोग्राम, मूल्य 1350 रुपये, यूरिया वजन 45 किलोग्राम मूल्य 266.50, पोटाश वजन 50 किलोग्राम मूल्य 1625 एवं सुपरफास्ट वजन 50 किलोग्राम 472 मूल्य है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिलने के कारण अधिक मूल्य पर किसानों को खाद खरीदना पड़ रहा है।

वही बाहर बाजार क़ृषि सेवा केंद्र में सभी खाद पर्याप्त मात्रा में भंडारण उपलब्ध है। सोसायटी से अधिक कीमत मनचाहा खाद आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है।

आत्मा कल्लो प्रभारी प्रबंधक सोसायटी सम्बलपुर ने बताया कि खाद के लिए आरओ दिया गया है। लेकिन समय पर खाद उपलब्ध नही हो पा रहा है। पर्याप्त मात्रा में खाद नही होने से किसानों को खाद बांटने में परेशानी हो रही है।

संबलपुर सोसायटी ही नही अपितु पूरे कांकेर जिले के सभी सोसायटी में खाद की किलकत बनी हुई है। किसानों में सरकार व शासन प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। वही विपक्ष में बैठी कांग्रेस के विधायक नेता भी धरना प्रदर्शन घेराव कर रही है।