Operation Talaash: उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों का हुआ सम्मान

:रमेश गुप्ता:

भिलाई:  दुर्ग पुलिस के द्वारा शुरू किया गया “ऑपरेशन तलाश” अभियान के तहत गुम इंसानों की दस्तयाबी की समीक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व्दारा किया गया. यह अभियान 1जून से 24 जून तक की अवधि में कुल 541 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया है.

जिसमे थाना जामुल व्दारा 80 से अधिक, थाना दुर्ग व्दारा 47 से अधिक तथा थाना सुपेला व्दारा 35 से अधिक गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया है. उक्त कार्यवाही के लिए उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी दुर्ग श्रीमती ममता अली शर्मा,निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी सुपेला एवं निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी जामुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एलेक्जेंडर कीरो एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी एव उनका स्टाफ उपस्थित थे.