:राजकुमार मल:
भाटापारा: 27वीं जूनियर एवं सब जूनियर बालक बालिका नेशनल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हो रहा है.
टेनिस वॉलीबॉल एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव शरद पंसारी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे भारतवर्ष से लगभग 12 राज्य के 200 खिलाड़ी कोच मैनेजर एवं ऑफिशल्स के भाग ले रहे है.
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 26 जून को संध्या 4:00 बजे होगा । छत्तीसगढ़ की टीम में अंचल के खिलाड़ी भी भाग ले रहे है जिसमें जूनियर बालक टीम में सुजल देवांगन, वीरेंद्र साहू, स्वप्निल यादव, रौनक कुमार यादव, लक्की कुमार
जूनियर बालिका में डिम्पल देवांगन, निधि साहू, अफसा बेगम, चंचल रजक सब जूनियर बालक में अमन यदु, डोमेंद्र सेन, अंकित यदु, धनेंद्र पंसारी
बालिका वर्ग में योगिता साहू, सिद्धि साहू, ट्विंकल साहू,अनुषा पंसारी टीम में शामिल हैं छत्तीसगढ़ टीम में ऑफिशियल्स के रूप में निर्मल जांगड़े , सुमन शाहा, आकाश आनन्द, चित्ररेखा साहू है ।