Careless Municipal: नगरपालिका की लापरवाही…नाली निर्माण में लगा दिया क्रेक और डेमेज पाइप…

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली :- नगर में गौरवपथ के निर्माण को लेकर प्रारम्भ से ही विवाद रहा है यह विवाद , अनियमितता , भ्रष्टाचार व मनमानी की शिकायतें आती रही हैं. जब पालिका में कांग्रेस की सत्ता गई और  उसके जाने के बाद भाजपा के अध्यक्ष बने तभी से यह अधिक आने लगी है.

15 % के कमीशन की मांग के चलते गौरवपथ का गौरव समाप्त हो चुका है.इसी कमीशनखोरी के चलते नगर में जितने भी निर्माण व विकास कार्य किये जा रहे हैं सभी मे गुणवत्ता को लेकर अनेक शिकायते आ रही हैं.

निर्माण व विकास कार्यो का ठेका कुछ चिर परिचित ठेकेदार अपने नाम से लेकर उसे पेटी कांट्रेक्टरों को कमीशन लेकर करवाया जा रहा है. कुछ पेटी कांट्रेक्टर तो ऐसे हैं जिन्हें ठेकेदारी की कोई जानकारी भी नही है पर पैसों का लालच व पार्टी से जुड़े होने का लाभ उन्हें मिल रहा है.

नगरपालिका के अधिकांश ठेकेदार व पेटी कांट्रेक्टर सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के कारण हो रहे गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यो को जानते हुए भी अधिकारियों को चुप रहने की  उनकी मजबूरी है.अधिकांश ठेका अपने चहेतों को ही दिया गया है. अत्यधिक कमीशन की मांगों के चलते ठेकेदारों द्वारा भी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है.

 

जिसके चलते पैसों का दुरुपयोग हो रहा है. कमीशन के खेल में निर्माण एजेंसियों को सरंक्षण मिलने के कारण शिकायतों व आवाज उठाये जाने पर कोई कार्यवाही भी नही होती.

इसी का फायदा निर्माण एजेंसियों व ठेकेदारो द्वारा उठाया जा रहा है और वे मनमानी पूर्वक कार्यो को अंजाम दे रहे हैं.

इसी कमीशंनखोरी व सरंक्षण के चलते गौरवपथ , नाली निर्माण , सड़क चौड़ीकरण , डिवाइडरों की ऊंचाई , लाइटिंग , विद्युत खम्बो , नालियों के ऊपर बनाये गए स्लैबों आदि सभी निर्माण कार्यो में शिकायते ही शिकायते है. जिसके चलते पूर्व सीएमओ व सब इंजीनियर को निलंबित भी किया गया था। किंतु इसके बावजूद नगरपालिका परिषद इन मामलो में गंभीर दिखाई नही देती.

 

नगर में बेहतरीन , सुलभ व सुरक्षित यातायात के लिए अति महत्वपूर्ण व आवश्यक इस करोड़ो रूपये के प्रोजेक्ट (गौरवपथ ) के सही निर्माण को लेकर कभी भी नगरपालिका व चुने हुवे जनप्रतिनिधियों ने न गंभीरता दिखाई न ही गंभीरतापूर्वक निर्माण कार्य करवाया गया. इस दौरान नगरपालिका अधिकारी व सब इंजीनियर को निर्माण स्थल पर खड़े होकर निरीक्षण कर निर्माण कार्य कराया जाना था वह भी नही किया गया. सभी कार्यो को निर्माण एजेंसी के भरोसे छोड़ दिया गया. उसने जो व जैसे बनाया सही मान लिया गया.

वर्तमान में नाली निर्माण का कार्य अग्रसेन चौक से पतेरापाली के ओर चल रहा है. चौक में नाली निर्माण के लिए बड़े बड़े सीमेंट के पाईप लगाया जा रहा है. जो पाइप लगाये जा रहे हैं वे क्रेक हैं व कुछ पाईप डेमेज भी है. कुछ नगरवासियो द्वारा इस पाइप को लगाने का विरोध भी किया गया किंतु विरोध को किनारे करते हुए अंततः पाइप लगा ही दिया गया. यह क्रेक व डेमेज पाइप आने वाले समय मे दिक्कतें पैदा कर सकता है.