Breaking-Accident : ओवरस्पीड कार दीवार से टकराई, 3 की मौत, 2 घायल

प्लंबिंग का काम कर बिलासपुर से लौट रहे थे गांव

बिनोरी मोड़ पर हुआ हादसा

बिलासपुर 

बिलासपुर के तखतपुर-मुंगेली मार्ग पर ग्राम काठाकोनी के बिनोरी मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दीवार से टकरा गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना तखतपुर-मुंगेली मार्ग पर ग्राम काठाकोनी के बिनोरी मोड़ के पास की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम काठोंकोनी के रहने वाले पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनू यादव और जयंत वैष्णव शनिवार को एक कार (वाहन संख्या CG 10 A F 2097) में सवार होकर बिलासपुर प्लंबिंग का काम करने गए थे। काम खत्म होने के बाद सभी दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने गांव लौट रहे थे।

तीनों की मौके पर ही मौत

जब उनकी कार ग्राम बिनोरी मोड़ के पास पहुंची, तभी वह अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे दीवार से जोर से टकरा गई। इस हादसे में पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव (जो खजूरी नवागांव के रहने वाले थे) और विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई।

दो युवक गंभीर रूप से घायल

वहीं, कार में सवार मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 112 की सहायता से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तेज रफ्तार की वजह से अनकंट्रोल हुई कार

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।