Chhattisgarh Vidhansabha: मानसून सत्र की तारीखों का एलान…इस दिन से होगी शुरूआत

रायपुर:  छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का एलानहो गया है.  राज्य के विधानसभा सत्र का यह षष्ठम सत्र 14 जुलाई 2025 (सोमवार) से शुरू होकर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक चलेगा. इस दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी.

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर पोस्ट कर जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा,

“हमारी छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का षष्ठम सत्र (मानसून सत्र) 14 जुलाई 2025 (सोमवार) से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक रहेगा। इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। विधानसभा के सभी माननीय सदस्यगण इस सत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए सादर आमंत्रित हैं।”

 

मुख्य बिंदु:

– सत्र अवधि: 14 जुलाई (सोमवार) से 18 जुलाई (शुक्रवार) तक

– बैठकें: कुल 5 (एक दिन में एक बैठक)

– विधानसभा: यह छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का षष्ठम सत्र होगा