गरियाबंद: पुलिस ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। पुलिस ने दिव्यांग युवती की मासूम ख्वाहिश को पूरा किया. जिससे युवती के चेहरे में सुकून की मुस्कान तैर गई.
गुजरा निवासी दिव्यांग युवती परमेश्वरी कंवर की मासूम ख्वाहिश थी कि वह अपना जन्मदिन थाना परिसर में पुलिस परिवार के बीच मनाए। जब इस बात की जानकारी गरियाबंद थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव और उनकी टीम को हुई, तो वे खुद पहल करते हुए इस ख्वाहिश को हकीकत में बदलने में जुट गए।
