:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर: रेलवे प्रभावित किसानों ने कांकेर सांसद भोजराज नाग से मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया.
बता दे कि दल्ली राजहरा से रावघाट परियोजना में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान जिन्हें नौकरी नहीं मिली,वे एक महीने से आंदोलनरत हैं। संवेदनशील कांकेर सांसद भोजराज नाग ने रेलवे प्रभावित किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लिया व राज्य सरकार और केंद्र सरकार से चर्चा करके समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
मुलाकात करने वालें प्रभावित किसानों में शेखर यदु,गेंदलाल चक्रधारी,सहंगु कांगे,धरमू हुर्रा,रिखी राम मंडावी, तुलसी वट्टी,देशी राम, प्रकाश कोर्राम,लक्ष्मण,फागूराम मंडावी उपस्थित थे।साथ में जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र टेकाम, मंडल अध्यक्ष भानुप्रतापपुर डिगेश खापर्डे, जनपद सदस्य दूर्गुकोंदल पीलम नरेटी व ज्वाला प्रसाद जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।