Bihar Police: पटना में रफ्तार का कहर…पुलिस वालों पर चढ़ा दी गाड़ी.. महिला कांस्टेबल की मौत

पटना। राजधानी के एसकेपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया.  जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. जबकि एक सब-इंस्पेक्टर और एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा तब हुआ जब  पुलिस अटल पथ पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आई और जांच कर रहे पुलिसकर्मियों से टकरा गई. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला कॉन्स्टेबल कोमल कुमारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दो अन्य पुलिसकर्मियों (एक सब-इंस्पेक्टर और एक एएसआई) की हालत गंभीर बनी हुई है.

चालक की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.