Panchayat season 4: फुलेरा में लगेगा चुनावी तड़का…मंजू देवी और क्रांति देवी होगी जंग

फुलेरा एक बार फिर तैयार है. नई कहानी और पुराने किरदारों के साथ  नई उमंग और नया  अहसास कराने. इस बार फुलेरा में लगेगा चुनावी तड़का. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच होगी चुनावी जंग.

फेमस ओटीटी पंचायत के सीजन 4 का रोमांचक ट्रेलर रिलीज को गया है. इस बार की कहानी गांव के पंचायत चुनावों पर केंद्रित होगी. मंजू देवी बनाम क्रांति देवी की जंग होगी मुख्य आकर्षण होगा. फुलेरा चुनावी रंग में रंगा नजर आएगा.

जारी हुए ट्रेलर में दिखा कैसे गांव चुनावी रैलियों, देसी गानों और राजनीतिक दांव-पेच में डूबा है.- नीना गुप्ता (मंजू देवी) और नई एक्ट्रेस (क्रांति देवी) के बीच तीखा टकराव  भी देखने को मिलेगा.