Guard of honour : शहीद ASP  आकाश राव को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने शहीद एएसपी  आकाश राव गिरपुंजे को श्रद्धांजलि दी. माना  चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल  मुख्यालय में राजकीय सम्मान के साथ आखरी सलामी दी गई.

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने जांबाज पुलिस अधिकारी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान शहीद श्री गिरेपुंजे जी को सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने भी शहीद को कंधा दिया.