रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा चारमार जंगल में एक हाथी शावक रात के अंधेरे में अपने झुंड से बिछड़कर गहरे कुएं में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मिलकर शावक को सकुशल बाहर निकाल लिया.
बाहर आते ही शावक ने अपने अंदाज में जेसीबी चालक को धन्यवाद दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
शावक के रेस्क्यू के लिए वन विभाग ने जेसीबी की मदद ली. शावक को कुंए से बाहर निकालने के लिए कुंए से बाहर तक रैंप बनाया गया. जिससे शावक बाहर आया.
और उसने जेसीबी को कुछ देर सूंड से पकड़ते हुए जेसीबी चालक की ओर देखा और झुमते हुए जंगल की ओर से भाग गया.
देखें वीडियो