Ration material of Naxalites: तौरेंगा के जंगल से नक्सलियों की राशन सामग्री बरामद

गरियाबंद में पुलिस ने नक्सलियों की राशन सामग्री जब्त की है. तौरेंगा के जंगल में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को यह सफलता मिली है.

खुफिया सूचना मिलने के बाद जिला बल ई-30 और सीआरपीएफ कोबरा 207 वाहिनी की संयुक्त टीम ने मैनपुर थाना क्षेत्र के तौरेंगा जंगल में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान टीम ने नक्सलियों का राशन, कुकिंग मटेरियल और अन्य जरूरी सामान बरामद किया.

गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील करते हुए संपर्क नंबर 94792-27805 जारी किया है. पुलिस ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत सुरक्षा, सम्मान और पुनर्वास की सुविधा दी जाएगी.