0 24 को घँटेश्वरी मंदिर से अमरकोट तक
0 विधायक चातुरी नन्द अगुवाई करेंगी
सरायपाली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ अभियान रैली का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत सरायपाली विधानसभा के अंतर्गत कल 24 मई को नगर के घँटेश्वरी मंदिर से ग्राम अमरकोट तक संविधान बचाओ अभियान रैली का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संबंध ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल व रामनारायण आदित्य ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस संविधान बचाओ अभियान रैली में स्थानीय विधायक चातुरी नंद विशेष रूप से उपस्थिति रहेंगीं। घँटेश्वरी मंदिर से यह रैली संध्या 3 बजे निकलेगी व अमरकोट में समापन होगा । अमरकोट में समापन भाषण भी आयोजित किया गया है ।
ब्लाक अध्यक्षो ने सभी प्रदेश/जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस/युवा कांग्रेस/महिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण सेवा दल/आदिवासी कांग्रेस/एवं कांग्रेस के समस्त साथी गण कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को अनिवार्य रूप से इस संविधान बचाओ अभियान रैली में उपस्थित होने कहा गया है ।