कैम्प में बौद्धिक , चारित्रिक , व्यवहारिक व आध्यात्मिक विषय पर दी गई जानकारी
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 10 दिवसी दिव्य मुस्कान समर कैंप का पहली बार हुवे इस आयोजन का आज समापन किया गया । नगर में संस्था द्वारा पहली बार बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए यह पहल प्रारम्भ किया गया। प्रथम पहल में ही समर केम्प को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।बच्चे बहुत रुचि से समर कैंप का पूर्णता लाभ लिए इस समर कैंप के अंदर बौद्धिक विकास शारीरिक विकास मानसिक विकास एवं आध्यात्मिक विकास हेतु अनेक विषयों पर क्लास लिया गया । जो बच्चे उन क्लासों को बड़ी रुचि के साथ अटेंड किया साथ ही म्यूजिक डांस व एक्सरसाइज कराया जाता तथा अनेक गेम्स कराये गए ।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू सहारा , ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी एवं प्रमोद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन हेतु इस समर कैंप को उपयोगी बताया कि आज के समय में बच्चों के जीवन में आध्यात्मिक विकास बौद्धिक विकास व मानसिक विकास के लिए ऐसे समर कम का आयोजन अत्यंत आवश्यक है जिसका साक्षत उदाहरण सामने में दिखाई दे रहा है । राजू सहारा ने कहा की संस्था द्वारा किया गया समर कैंप बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाया है ।यह इन बच्चों के कार्यों को देखकर के हमें महसूस हो रहा है । बच्चों के भविष्य के लिए ऐसी प्रेरणादाई शिक्षाएं अत्यंत आवश्यक है।

बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया बिस्किट खाओ, म्यूजिक कुर्सी दौड़, वॉल्यूम गेम, बोतल गेम, बॉल गेम , रंगोली भरो गेम में भाग लिया, वहीं कई बच्चियों ने अपनी कला द्वारा अनेक गीतों पर डांस प्रस्तुत किया। तथा समर कैंप में होने वाले अनेक विषयों को जो उन्हें प्रेरणादाई लगा ,उन्हें अपने भावों द्वारा बृजेश शर्मा तथा अभिनव सिंह ने व्यक्त किया । वाणी अग्रवाल तनवी शर्मा,स्मिता पांडे ,शिफा खान , कैफा खान सांची, सृष्टि अग्रवाल l द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया . सभी विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ गिफ्ट प्रदान किया गया । अंत में ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी ने कहा की दिव्य मुस्कान समर कैंप बच्चों के जीवन को दिव्या बनाने वाला साबित होगा क्योंकि इस समर कैंप के अंदर बच्चों को शक्तिशाली बनाया गया है समय की पहचान डर के आगे जीत स्वच्छता तन और भीतर आसपास की ,आत्मविश्वास ,सदा खुश रहना सिखाया गया ,ऐसे अनेक विषयों पर बच्चों को मोटिवेट किया गया। ताकि यही बच्चे आने वाले समय पर हर परिस्थितियों को सहजता से पार करेंगे ।अपने को कमजोर नहीं शक्तिशाली बन कर रखें ।साथ में मेडिटेशन की सिखाया गया जो हमारी अध्यात्मिक विकास करता है
मानसिक स्थिति को शक्तिशाली बनाता है बच्चों की कला को निकलने का सुनहरा अवसर प्रदान किया आज के समय पर स्कूल की पढ़ाई में भी नैतिक पढ़ाई का कोई स्थान नहीं और घर में भी नैतिक शिक्षा का कोई माहौल नहीं बनता इन बच्चों को ऐसे शिक्षाओं की पालन की आवश्यकता है ताकि यह बच्चे अपने जीवन को दिव्या गुना से सजा सके बच्चों को यहां दी गई शिक्षाओं को अपने अंदर समा के रखने का तथा समय-समय पर इसे उपयोग में लाने की शिक्षा प्रोत्साहित किया मानव जीवन में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं लेकिन व्यावहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता है तथा एकाग्रता के लिए मेडिटेशन करने की प्रेरणा दी ।