कानपुर में रविवार की रात प्रेमनगर इलाके में एक छह मंजिला इमारत के भूतल के जूता निर्माण कारखाने में भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों से अफरा-तफरी मच गई, और देर रात तक 35 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की जद्दोजहद की। सुबह तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन इस घटना में पांच लोगों की जान चली गई.
दमकलकर्मियों ने रात करीब तीन बजे इमारत में फंसे जूता व्यापारी दानिश उसकी पत्नी नाजनीन और उनकी तीन बेटियों के जले हुए शव बरामद किए. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है.
प्रेमनगर स्थित इस छह मंजिला इमारत में दानिश और उनके भाई कासिफ का परिवार रहता था. भूतल पर दानिश का मिलिट्री जूते बनाने का कारखाना था, जिसके ऊपर गोदाम बना हुआ था. अन्य मंजिलों पर जूते रखे हुए थे रविवार को कारखाना बंद था, लेकिन रात करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैली और इमारत में रह रहे अन्य परिवार के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए.