Hoisted The TIRANGA
नक्सलियों के खिलाफ जारी देश के सबसे बड़े अभियान में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के गढ़ में तिरंगा लहरा दिया है. इसका वीडियो सामने आते ही लोग रोमांचित हो उठे.
यह भी पढ़ें:Campaign against Naxalites: गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक…बड़े कमांडर घिर गए तब शांति वार्ता याद आ रही.. नही रूकेगा नक्सल अभियान..
बीजापुर जिले में नक्सल अभियान में जवानों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रेगुटा की पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है. यह पहाड़ी कई दशकों से नक्सलियो का ठिकाना थी. लेकिन अब इस पर बड़े शान से तिरंगा लहरा रहा है.
बता दें बीते मंगलवार को ही चापर से 500 जवानों को भी उतारा गया था. जवानों ने 12 किमी की चढ़ाई कर पहाड़ी को अपने कब्जे में लिया. जवानों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रेगुटा की पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है. यह पहाड़ी कई दशकों से नक्सलियो का ठिकाना थी. लेकिन अब इस पर बड़े शान से तिरंगा लहरा रहा है.