CG NEWS-गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह

बारातियों से मारपीट करने वाले 2 युवकों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) ।

शादी समारोह में आए बारातियों से गुंडागर्दी करने कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंडरीपानी, दर्रापारा का है। दरअसल बीते 26 अप्रैल की रात करीब 9 बजे राम डोम व लक्ष्मण डोम, अपने साथियों के साथ बराती होकर शादी नाचने ग्राम पत्थलगांव के ग्राम पंडरीपानी,(दर्रापारा) आए हुए थे, इसी दौरान ग्राम पंडरीपानी दर्रापारा का लड़का जामवंत चौहान अपने साथियों के साथ मिलकर राम डोम, लक्ष्मण डोम और उसके दोस्तों के साथ लड़कीबाजी का आरोप लगाते हुए वाद विवाद करने लगा और गंदी गंदी गालियां देकर आरोपी जामवंत व उसके साथी उन्हें हाथमुक्का से मारपीट करने लगे, जिससे कि राम डोम के पूरे बदन तथा लक्ष्मण डोम के गले में चोट लगी। जिस पर थाना पत्थलगांव में राम डोम व लक्ष्मण के पिता द्वारा रिपोर्ट किए जाने से पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा296,115(2) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस के द्वारा दोनों पीड़ितों का डॉक्टर से मुलाहिजा कराकर इलाज करवाया गया है। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में 2 आरोपियों क्रमशः 1जामुवंत चौहान,उम्र 19वर्ष 2.मनोहर चौहान, उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी पंडरीपानी दर्रापारा को हिरासत में लिया गया है।

Related News

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है, अग्रिम कार्यवाही जारी है। मामले की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक,आरक्षक आशीषन टोप्पो व वीरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

गुंडागर्दी किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं की जाएगी, ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सतत निगाह है, जो भी गुंडागर्दी करेगा,कानून उसे सबक सिखाएगी–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)

Related News