study festival: चारामा के प्राथमिक शाला में मनाया गया अंगना म शिक्षा, पढ़ाई तिहार

study festival

:अनुप वर्मा:

चारामा के प्राथमिक शाला अरौद में अंगना म शिक्षा,, पढ़ाई तिहार, कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम सरपंच रूपेश मरकाम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौतम निषाद , पंच मधुलता पटेल, भावना साहू , स्वयं सेवक हेमा निषाद, यमुना पटेल, माता तेजेश्वरी साहू,नेहा यादव, रूखमणि यादव, छबीला मरकाम व ग्राम की अन्य माताएं, व पालक उपस्थित हुए.

इसकी शुरुआत काउंटर 1. पंजीयन से शुरू हुआ।2. शारीरिक विकास(सन्तुलन बनाकर चलना) 3.पेपर फोल्डिंग 4.बौद्धिक विकास मिलान और रंग पहचान 5. वर्गीकरण करना 6.भाषा विकास चित्र वाचन 7.गणित पूर्व तैयारी आकार पहचान, 8.संख्या पहचान जोड़ घटा इस तरह से काउंटर 9 में जाके समाप्त हुआ जो भावनाओं को समझना था. कार्य क्रम के अंत में स्मार्ट माताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:foundation day of Richa: ऋचा के 46 वें स्थापना दिवस पर पुराने लोग की नई पहल

इस कार्य क्रम में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से सी आई एम होमेंद्र पम्मार भी उपस्थित थे. उन्होंने ने भी अंगना में शिक्षा को लेकर माताओं व शिक्षको से सफल क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही माताओं को अपने घर पर बच्चो को हर एक गतिविधि को जरूर कराने के लिए प्रेरित किया,साथ ही सभी माताएं गतिविधि में भाग लिए, तथा प्रधान अध्यापिका श्रीमती कुंती महावीर मैडम द्वारा पढ़ाई तिहार कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया। मिडिल एच एम  पी आर कुंजाम  ने भी बच्चो व पालकों को पढाई तिहार को लेकर संबोधित किया गया. इस कार्यक्रम में  छबिलाल साहू, शिक्षिका देविका साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नूतन कावड़े, रेखा नेताम भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:Supreme Court: राहुल गांधी को ‘सुप्रीम’ फटकार…सावरकर पर दुबारा न करें टिप्पणी