Sushasan Tihar- सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का किया जा रहा निराकरण

नारायणपुर निवासी सुरजू उईके का नया किसान किताब प्रदान की गयी

भानुप्रतापपुर। कलेक्टर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार के प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल 2025 तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण विभागवार किया जा रहा है। तहसील कार्यालय भानुप्रतापपुर में प्राप्त आवेदनो के निराकरण के क्रम में आज नारायणपुर निवासी सुरजू उईके पिता मेहर सिंह द्वारा किसान किताब अति जर्जर एवं फट जाने के कारण नया किसान किताब बनाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर तहसीलदार भानुप्रतापपुर द्वारा निराकरण की कार्यवाही करते हुए तत्काल आवेदक को नया किसान किताब सौंपा। सुशासन तिहार के प्रथम चरण अंतर्गत समाधान पेटी के माध्यम से सभी विभागों में आम जनता से आवेदन लिया गया था। जिसका निराकरण 9 अप्रैल से 4 मई तक सभी विभागों द्वारा किया जाना है।

तृतीय चरण में 05 मई से 31 मई तक तहसील के कलस्टर मुख्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जाना है। अनुभाग में सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा बैठक पूर्व में एसडीएम गंगाधर वाहिले द्वारा लेकर सभी विभागों को 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने को निर्देशित किया जा चुका है। तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने बताया कि सुशासन तिहार में राजस्व विभाग को कुल 214 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें से प्रतिदिन इसका निराकरण किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की डयुटी भी लगायी गयी है जो प्रतिदिन आनलाईन प्रविष्टि भी कर रहे है। अब तक 40 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है शेष बचे सभी आवेदनों को समय सीमा में पूर्ण कर लिया जावेगा।