0 गौ–तस्करी एवं गौ–मांस बिक्री करने वालों का एकमात्र ठिकाना जेल
0 मामले में शामिल एक आरोपी चिन्हित, जल्द होगा सलाखों के पीछे
जशपुर(दिपेश रोहिला) । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करों,नशे के सौदागरों एवं आपराधिक तत्वों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को 11किलो गौ मांस के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से करडेगा थाना को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक काले रंग की बिना नंबर की बाइक में एक नीले, लाल रंग के बैग में गौ मांस लेकर गोड़अम्बा पंचायत भवन के पास बेचने करने की नियत से लेकर जा रहे हैं। जिस पर करडेगा पुलिस ने सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल रवाना होकर गोड़अम्बा पंचायत भवन के पास उक्त संदेहियों की घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर एक आरोपी फरार हो गया, मौके पर पुलिस ने 2 संदेहियों को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा दोनों संदेही आरोपियों का नाम पता पूछने पर क्रमशः अपना नाम 1. देव कुमार राम, उम्र 37 वर्ष, ग्राम जोकारी निवासी, नवाटोली, थाना कुनकुरी जशपुर, 2. गोविन्द राम, उम्र 26 वर्ष, ढोढिआरा निवासी, चौकी करडेगा, जशपुर बताया।
पुलिस द्वारा जब संदेहियों के पास रखी नीले-लाल रंग के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें काले प्लास्टिक की 11थैली में कच्चा मांस बरामद हुआ, मांस के संबंध में आरोपियों से पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर जप्त मांस का पशु चिकित्सक से जांच कराई गई, पशु चिकित्सक के द्वारा थैली में बंधे कच्चे मांस को गौ वंश का मांस होना पुष्टि करने पर पुलिस के द्वारा दोनो आरोपीयों के विरुद्ध छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया।तथा गौ वंश परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर के काले रंग की बाइक को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्राम बनडेगा,चौकी करडेगा से गौ मांस को बैग में भरकर बिक्री करने हेतु थाना कुनकुरी के ग्राम जोकारी ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा इस विषय पर जांच जारी है। पुलिस ने मामले में फरार एक आरोपी को चिन्हित कर लिया है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त प्रकरण में गौ वंश मांस की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में करडेगा चौकी प्रभारी भागवत नायकर, आरक्षक कालेश्वर,राजकुमार यादव व सैनिक बंधु राम की सराहनीय भूमिका रही है।
विदित हो कि एसएसपी शशि मोहन सिंह समेत जशपुर पुलिस की गौ तस्करों पर कड़ी नजर है। जिले में गौ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलते हुए अब तक 800 से अधिक गौ वंशों को बचाया जा चुका है। गौ तस्करी के मामले में सैंकड़ों आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। श्री सिंह ने गौ तस्करों एवं उक्त कार्यों में शामिल लोगों से पूर्व में भी कहा जा चुका है कि गौ तस्करी के कार्य को छोड़कर किसी अन्य व्यवसायिक कार्य में लग जाए।
–पुलिस ने 11किलो गौमांस के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है फरार आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और ऑपरेशन शंखनाद इसी तरह लगातार चलता रहेगा
–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)