:Heartfulness:
हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड और श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी. पटेल ‘दाजी’ का रायपुर आगमन हो रहा है. आगमन को लेकर उनके अनुयायियों में उत्साह है.

कमलेश डी. पटेल ‘दाजी’
कमलेश डी. पटेल जिन्हें दाजी के नाम से जाना जाता है. वे हार्टफुलनेस संस्था के वैश्विक गुरु हैं. वे रविवार 20 अप्रैल को कान्हा शांतिवनम हैदराबाद से रायपुर आएंगे. वे यहां दोपहर 3 बजे संस्था के अमलेश्वर स्थित योगाश्रम आएंगे. इस दौरान वे अपने अनुयायियों को ध्यान भी कराएंगे.
दाजी के आगमन की खबर पाकर छत्तीसगढ़ के अभ्यासियों में उत्साह और उमंग की लहर छा गई. अपने गुरु के साक्षात दर्शन के लिए सभी का हृदय प्रफुल्लित हो गया.