Mla’sviral post: क्या है विधायक ईश्वर साहू के वायरल पोस्ट की सच्चाई.. खुद विधायक ने बताई

Mla’s viral post:

साजा विधायक ईश्वर साहू के नाम से एक फेसबुक अकाउंट से कुछ ऐसा पोस्ट हो गया कि प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई. विधायक साहू के नाम से बने अकाउंट से देश के न्यायपालिका के बारे में असंसदीय टिप्पणी की गई है

वहीं इस मामले में विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि उन्होने ऐसा कोई पोस्ट नही किया है. इसकी जानकारी उन्हे नही थी. मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बना कर पोस्ट किया गया है और मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है. विधायक साहू ने कहा कि उन्होने बेमेतरा एसपी को इसकी जानकारी दे दी है

 

जिस अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है उसके बायो में मीडिया न्यूज कंपनी लिखा हुआ है