land deal case: ED दफ्तर पहुंचे राबर्ट वाड्रा…लैंड डील मामले में होगी पूछताछ

land deal case

बिजनेस मैन राबर्ट वाड्रा को ED ने एक बार फिर से समन भेजा है. और पूछताछ के लिए बुलाया. जिसके बाद वे पूछताछ के लिए इडी के कार्यालय पहुंचे.

 

हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में रॉबर्ट वाड्रा को 8 अप्रैल समन भेजा गया था. पर वे इडी के सामने उपस्थित नही हुए थे. जिसके बाद इडी ने उन्हे दुबारा समन भेज कर 15 अप्रैल को हाजिर होने को कहा था. जिसके बाद राबर्ट वाड्रा इडी कार्यालय पहुंचे जहां उनसे मामले  के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें: New Naxal surrender policy: सामूहिक आत्मसमर्पण करने पर दोगुनी मिलेगी राशि 1 करोड़ का काम भी मिलेगा

बता दें यह मामला 2018 का है. यह गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा केस है. इसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं.