Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य में वक्फ संसोधन कानून लागू नही होगा. उन्होने कहा कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने से अल्पसंख्यकों को दुख हुआ है. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों को भरोसा रखने को कहा और आश्वसन दिया कि बंगाल में डिवाइड एंड रूल जैसा कुछ नही होगा.
जैन समाज के नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा जब तक दीदी है आपको डरने की कोई बात नही है दीदी आपकी रक्षा करेगी. मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति देखिये हमारे बार्डर से लगा है ऐसे में वक्फ संशोधन कानून से हालात खराब हो सकते है सरकार को इसे अभी नही पारित करना था. केंद्र सरकार से सवाल करते हुए ममता बनर्जी ने कहा- हमारे यहां अल्पसंख्यक है तो क्या हम उन्हें निकाल देंगे. ये लोग तो आजादी से पहले से यहां रह रहे हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों को आश्वसन दिया की उनके राज्य में वक्फ संसोधन कानून लागू नही होगा.