Wakf Amendment Act : आज से लागू हुआ वक्फ संसोधन कानून… केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

Wakf Amendment Act

केंद्र सरकार ने मंगलवार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है.

यह नया कानून आज 8 अप्रैल) से पूरे देश में प्रभावी हो गया है

यह भी पढ़ें: SAI government: इन विधायकों को बनाया जाएगा साय सरकार में मंत्री- संसदीय सचिव.. मैसेज हुआ वायरल

बता दें संसद के दोनों सदनों में पहले बिल पास हुआ जिसके बाद  राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह इसे कानून बनाए जाने की मंजूरी दी थी.