Bhanupratappur: एसडीएम ने सभी राजनैतिक दलों की बैठक में चुनाव सुझावों पर चर्चा की

एसडीएम ने सभी राजनैतिक दलों की बैठक में चुनाव सुझावों पर चर्चा की

विधानसभा भानुप्रतापपुर के चारामा भानुप्रतापपुर दुर्गुकोंदल के पदाधिकारी रहे उपस्थित

भानुप्रतापपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज ईआरओ और एसडीएम गंगाधर वाहिले ने लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में सभी से चर्चा की। आज भानुप्रतापपुर के तहसील सभा कक्ष में आयोजित बैठक में विधानसभा के तीनों तहसीलों के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि आयोग ने 31 मार्च के पूर्व सभी विधानसभा एवं जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर आप सबसे निर्वाचन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सुझाव आमंत्रित किया गया है। इसमें आप निर्वाचन से संबंधित हर स्तर पर बूथ लेबल से लेकर निर्वाचन, मतदाता सूची, मतदान केंद्रों से संबंधित आदि सुझाव दे सकते है। आज के बैठक में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से अनुसूचित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की दूरी को देखकर नए मतदान केंद्र बनाये जाये और चुनाव में डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हांकन किया जावे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से नए मतदान केंद्र का गठन, चुनावो में लोक लुभावन घोषणा पर विराम एवं चुनाव को ईव्हीएम के बजाय मतपत्र से कराये जाने का सुझाव दिया। शिवसेना की तरफ से मतपत्र से चुनाव कराये जाने, प्रत्याशी की संपूर्ण जानकारी निशुल्क प्रदाय किया जावे एवं चुनाव में मतदाताओं को लाभ देने की घोषणा कर मतदाताओं को प्रलोभित करने पर रोक लगाने का सुझाव दिया। इसके आलावा मतदाता सूची का पूर्णरूप से शुद्विकरण बनाने पर जोर देते हुए डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम विलोपित किया जावे। ऐसे मतदाता जो लगातार कई वर्षो से अन्यत्र चले गये है उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जावे। आज के बैठक में एईआरओ भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा, एईआरओ दुर्गुकोंदल केतन भोयर, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर , भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे,बिदेसिंह कल्लो दुर्गुकोंदल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ठाकुर ,शिवसेना यूबीटी चंद्रमौली मिश्र,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढी, पार्षद विजय धामेचा, भाजपा के संजय उईके,कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर,जयप्रकाश पददा,हुमन मरकाम के साथ साथ श्रवण कुमार कोरेटी, खिलेश्वर नेताम ,अभिषेक पांडे और दिनेश लखानी उपस्थित थे।