Bacheli news-लौह नगरी बचेली में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

चारों तरफ उड़ा गुलाल, ढोल नगाड़े व डीजे की धुन में नाचते दिखे लोग

दुर्जन सिंह
बचेली। लौह नगरी बचेली में रंगो का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगो ने रंग और गुलाल लगाकर और एक दूसरे से गले लगाकर होली की बधाई दी। शुक्रवार की सुबह से ही युवक समूह बनाकर सड़क पर निकल पड़े और एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते देखे गए। इसके साथ ही ढोल, नगाड़े व डीजे की धुन पर पर नाचते लोग अपने तरीके से ही होली का जश्न मनाते नजर आए। बच्चो व युवाओं में इस पर्व को लेकर ज्यादा उत्सुकता देखी गई। सुबह से ही रंग से सराबोर होकर रंग-गुलाल, पिचकारी लेकर गल्ली मोहल्ले में एक दूसरे को रंग डाल रहे थे।
छग सांस्कृतिक क्लब में नगाड़े की धुन में थिरके
छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति में होली पर्व हर्षोल्लास के साथ माया गया। समिति के सदस्यो एव एनएमडीसी के उच्चाधिकारियो व कर्मचारियो ने होली खेली। इस अवसर पर होली के फाग गीतो से सभी लोगो ने लुफत उठाया। एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक निवास स्थल पर सभी अधिकारिये व कर्मचारियो ने रंग-गुलाल के साथ होली खेली।

इसके अलावा सुभाष नगर, गुरूद्वारा रोड़, आरईएस कॉलोनी, हाईटेक कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, अंधेरी चैक, न्यू मार्केट, पुराना मार्केट में चारो तरफ हर वर्ग के लोगो ने सोल्लासपूर्वक, प्रेम, उत्साह और उमंग के साथ होली खेली। सुबह से शाम तक हर वर्ग के एवं हर समुदाय के लोग रंग गुलाल लगाकर एवं गले मिलने व बड़ो से आर्शीवाद लेने का सिलसिला भी चलता रहा। होली गीतो पर लोग झूमते नजर आये। महिलाओ ने भी जमकर होली खेली। समूह बनाकर एक-दूसरे घर जाकर महिलाओ ने रंग-गुलाल के साथ होली खेली।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और हुडदंगियों से निपटने नगर में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में जगह-जगह चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात थे। सभी जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

Related News

Related News