Pathalgaon news: पत्थलगांव के भाजपा समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी करके मनाया जश्न

पत्थलगांव के भाजपा समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी करके मनाया जश्न

जशपुर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, डीडीसी सालिक साय और शौर्य प्रताप सिंह जूदेव निर्विरोध हुए निर्वाचित

दिपेश रोहिला
पत्थलगांव। जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया आज बुधवार को सम्पन्न हुई। इस चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए जिला पंचायत पर कब्जा जमा लिया है। यहां भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य सालिक साय अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य शौर्यप्रताप सिंह जूदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

आपको बता दें यहां अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित डीडीसी सालिक साय ने नामांकन जमा किया तो वहीं अन्य किसी भी दूसरे प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किये जाने से सालिक साय निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा समर्थित डीडीसी शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने नामांकन दाखिल किया तो अन्य किसी भी डीडीसी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किए जाने से शौर्यप्रताप सिंह जूदेव निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

जिसे लेकर दोनों ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देने सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से सिलसिला शुरू हो गया। जशपुर सहित जिले के अन्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भाजपा समर्थकों द्वारा भारी आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया। वहीं पत्थलगांव में भी भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और जमकर नारे लगाए। उक्त अवसर पर वार्ड क्रमांक 6 भाजपा पार्षद हीरालाल टोप्पो, जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ सुनील गर्ग, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी दिपेश रोहिला, रेवा धीवर, रामू शर्मा, संदीप गर्ग, चंदन शर्मा, त्रिलोक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

Related News

Related News