Bastar news-रेल्वे सुरक्षा आयुक्त बृजेश मिश्रा पहुंचे बचेली-किंरदुल

ट्रॉली व पैसेजंर ट्रेन चलाकर नया डबल लाईन रेल्वे दोहरीकरण का किया निरीक्षण

 

बचेली- (दुर्जन सिंह)
दक्षिण पूर्वी सर्किल कलकत्ता के रेल्वे सुरक्षा आयुक्त बृजेश कुमार मिश्रा 9 मार्च, रविवार को दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली व किंरदुल पहुुंचे। उन्होने बचेली किंरदुल के बीच रेललाईन के नया दोहरीकरण का निरीक्षण किया। इस नये ट्ेक मंे सर्वप्रथम ट्ाॅली चलाकर कर टेस्ट किया गया, इन ट्ाॅली पर रेल्वे आयुक्त स्वयं बैठे हुए थे, इसके बाद करीब दोपहर 3.30 बजे पैसेजंर ट्ेन को तेज गति से किंरदुल से बचेली तक चलाया गया।

Related News

गौरतलब है कि किंरदुल से कोतवासला रेल लाईन में किंरदुल से ओडिशा के बीच जैपुर स्टेशन के बीच 219 किमी और दंतेवाड़ा जिला में कमलूर बचेली के बीच लगभग 20 किमी रेललाईन में दोहरीकरण कार्य काम अंतिम चरण में रहा। इस सेक्शन में बेचली से किंरदुल के बीच 9.45 किमी की दोहरी लाईन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इस 9 किमी के दोहरीकरण का कार्य का निरीक्षण करने पहुॅचे थे।
रेल्वे के एक अधिकारी ने बताया कि बचेली से भांसी के बीच नेरली में रेल्वे ब्रिज बन रहा है, लेकिन करीब उसे पूर्ण होने में करीब 1 साल से अधिक का समय लग सकता है। बाकि सभी कार्य लगभग पूरा हो चुका है।रेल्वे आयुक्त के निरीक्षण के दौरान रेल्वे के उच्चाधिकारी, रेल्वे पुलिस बल, स्थानीय पुलिस के बल जवान सुरक्षा में तैनात थे।

Related News