Collector jandarshan- कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

  कुल 6 आवेदन मिले

सक्ती। जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई।
जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में आज तहसील सक्ती अंतर्गत वार्ड नंबर 2 निवासी श्री शरद कुमार कसेर द्वारा किसान सम्मान निधि फॉर्म की जांच कर सही बैंक खाता लिंक करने संबंध में, पतेरापालीकला निवासी श्रीमती खीक बाई सिदार ने पीएम आवास की दूसरा किस्त नहीं मिलने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम रगजा निवासी हिमालय सिदार द्वारा नि:सहाय दृष्टिबाधित दिव्यांगता पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम किकिरदा निवासी मीना बाई जायसवाल ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

Related News