देर रात्रि रक्तरंजित अवस्था में मिला युवक ज्ञानेश मिश्रा ईलाज के दौरान मौत शरीर पर धारदार हथियार के गहरे जख्म कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में धारदार हथियारों का प्रयोग रूकने का नाम नहीं ले रहा और युवावर्ग लगातार घटना को अंजाम देकर एक दुसरे को आघात पहुंचा रहे हैं। बलौदा बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिशन परसाभदेर रोड में ऐसे ही एक युवक रक्तरंजित अवस्था में मिला जिसे गंभीर अवस्था में चिकित्सालय लाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक का नाम ज्ञानेश मिश्रा पिता आनंदस्वरूप मिश्रा उम्र 36 वर्ष गार्डन चौक निवासी है जो कि पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे स्व भुपेन्द्र नाथ मिश्रा कसडोल का नाती है।
घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि युवक रक्तरंजित अवस्था में मिला था जिसे परिजनों ने चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहाँ उसकी मौत हो गई है घटना स्थल पर काफी खुन के निशान पाये गये हैं हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही रिपोर्ट आती है आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पोस्टमार्टम किये डाक्टर वसीम रजा ने बताया कि मृतक के शरीर में धारदार हथियार से तीन जगहों पर गहरे जख्म के निशान हैं और अत्यधिक रक्तस्राव मौत का कारण हो सकता है बिसरा जांच कर वास्तविक रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा कारण।
मृत युवक काफी सरल स्वभाव का था उसके साथ इस तरह की घटी घटना से नगरवासी हतप्रभ है और घटना की सुक्ष्म जांच कर दोषियों पर शीध्र कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।