Cg news -कच्ची शराब बनाने वाले के घर पर चला बुलडोजर

जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन का एक्शन, 6 कोचियों पर भी होगी कार्रवाई

बिलासपुर  

बिलासपुर में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत के बाद अब जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जिस घर में शराब बनाकर बेची जा रही थी, उस घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि यहां 6 कोचिए हैं, जिनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू का है।

दरअसल, 20 दिन पहले कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में शराब पीने से एक सप्ताह के भीतर 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें जहरीली शराब पीने से मौत की बात सामने आई। जिम्मेदार अधिकारियों ने मौतों के अलग-अलग कारण बताए, जिसमें फूड प्वाइजनिंग भी बताया गया। वहीं, कांग्रेस की जांच टीम भी गांव पहुंची और नेताओं ने कहा कि, बीजेपी और प्रशासन गुमराह कर रहा है।  कांग्रेस की जांच टीम को मृतकों के परिजनों ने भी बताया कि उनकी मौत शराब पीने से हुई है। वहीं, यह भी पता चला था कि पड़ोसी गांव घुटकू से शराब की सप्लाई होती थी। लोफंदी के जिस कोमल लहरे की मौत हुई, वह घुटकू से शराब लेकर आता था।

Related News

वह 21 जनवरी को शराब बेचने के मामले में ही जेल गया था और उसके साथ घुटकू की बंदे लोनिया को भी जेल भेजा गया था। लोफंदी में हुई मौतों को लेकर प्रशासन ने अलग-अलग कारण बताए लेकिन 20 दिनों बाद घुटकू में कोचिया के घर पर धावा बोल दिया। वहीं अब बाकी कोचियों के खिलाफ भी कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।

Related News