Suicide case – मानसिक रुप से पीडि़त युवक ने लगाई फांसी

दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जोराडोल में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग पंचनामा तैयार कर शव को पीएम को भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत जोराडोल फिटिंगपारा मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय युवक श्याम सुंदर मांझी ने घर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खोखेन जंगल में अपने लोवर की सहायता से आम पेड़ में फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक करीब 3–4 वर्षों मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। बीते कुछ दिनों से हालात अधिक खराब होने पर युवक ने यह कदम उठाया। वहीं ग्रामीण ने पेड़ पर युवक की फांसी से लटकी हुई लाश देखी तो उन्होंने परिजनों को बताया। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग पंचनामा तैयार करके शव को अपने कब्जे में लिया, और पोस्टमार्डम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related News