CG NEWS : जिला प्रशासन ने रोका नाबालिग का विवाह, परिजनों को किया जागरूक

जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम लटिया (अकलतरा) में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से एक नाबालिग बालिका का विवाह रोका गया। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

बाल विवाह की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम ग्राम लटिया पहुंची और बालिका की अंकसूची की जांच की। जांच में उसकी उम्र 17 वर्ष 01 माह पाई गई, जो विवाह की कानूनी उम्र से कम थी। बालिका के माता-पिता का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है और उसका पालन-पोषण नाना-नानी द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने ही उसका विवाह तय किया था।

Related News