रमेश गुप्ता
भिलाई। सामाजिक सेवा संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से बोरसी दुर्ग स्थित विशेष बच्चों के स्कूल ‘मानवता’ में अनूठे उपहार दिए गए। यहां रह रहे विशेष बच्चों को फाउंडेशन ने एंटी बर्स्ट जिम बॉल और स्टडी टेबल प्रदान किए। जिससे इन बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में सहायता मिले।
‘मानवता’ परिवार ने इन उपहारों के लिए फाउंडेशन का आभार जताया। इन उपहारों में जिम बॉल से संतुलन और स्थिरता बनाए रखने के अलावा व्यायाम करने और उचित तरीके से बैठने की मुद्रा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वहीं स्टडी टेबल इन बच्चों के अध्ययन में सहायक होगी। इस दौरान ‘मानवता’ स्कूल की रजनी शिर्के, नरगिस खान और तिलेश्वरी देशमुख ने जीई फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत किया और इन उपहारों को अनुकरणीय व जरूरी पहल बताया।
जीई फाउंडेशन की ओर से प्रदीप पिल्लई ने कहा कि उनकी संस्था का मूल मकसद ही ‘मानव सेवा-माधव सेवा’ है। इसलिए मानवता के प्रति हम जो भी योगदान दे पाएं वह कम है। इस दौरान फाउंडेशन की ओर से प्रकाश देशमुख और अजीत सिंह भी मौजूद थे। फाउंडेशन के सदस्यों ने यहां रह रहे बच्चों के साथ कुल पल भी बिताए। यहां के विशेष बच्चों ने भी जीई फाउंडेशन का आभार जताया।