Cyber Thug : रायपुर। हाल ही में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें नकली ई-चालान मैसेज भेजकर लोगों को ठगा जा रहा है। यह मैसेज परिवहन मंत्रालय के नाम से भेजा जा रहा है, जिसके कारण लोग धोखे में आकर अपनी निजी जानकारी साझा कर रहे हैं और आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं।
Cyber Thug : यातायात पुलिस के एएसपी प्रशांत शुक्ला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ई-चालान कभी भी परिवहन मंत्रालय के द्वारा नहीं भेजा जाता है। ई-चालान हमेशा पुलिस विभाग के द्वारा जारी किया जाता है और ट्रैफिक पुलिस ही इस पर कार्रवाई करती है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मैसेज पर विश्वास न करने की सलाह दी है।
Cyber Thug : साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और इस बार ठगों ने ई-चालान का नकली मैसेज भेजकर लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात नंबर से आए मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से बचें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।