राजकुमार मल, भाटापारा-खमरिया भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा सातवीं ‘अ’ के छात्र भव्य मिश्रा ने सीबीएसई राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर अमीटी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली में 29 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के होनहार युवा वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
भव्य मिश्रा की यह उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा, अटूट समर्पण और गहन वैज्ञानिक जिज्ञासा का प्रमाण है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रभर के युवा वैज्ञानिकों के साथ प्रतिस्पर्धा की और विजयी होकर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अश्वनी शर्मा, विद्यालय निदेशक श्री संदीप गोयल, प्रधानाचार्य श्री योगेश पोपट सहित समस्त शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर भव्य मिश्रा और उनके प्रशिक्षक राहुल भटालिया को हार्दिक बधाई दी। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल भव्य मिश्रा के लिए बल्कि पूरे विद्यालय के लिए अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायक क्षण है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश पोपट ने कहा, “भव्य मिश्रा की इस सफल
ता पर हमें गर्व है। उनका यह स्वर्ण पदक विद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा कि वे विज्ञान और अनुसंधान में रुचि लें और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ें।”
इस उपलब्धि पर भव्य मिश्रा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं अपने शिक्षकों, विद्यालय और माता-पिता का आभार प्रकट करता हूँ, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से मैं इस मुकाम तक पहुँच सका।”
ज्ञात हो कि भव्य मिश्रा का मार्गदर्शन श्री श्याम बहादुर, श्री राहुल भटालिया और श्री योगेश पोपट ने किया था।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी भव्य मिश्रा को सम्मानित करने की घोषणा की है और भविष्य में छात्रों को विज्ञान व अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष विज्ञान एवं नवाचार प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करने का संकल्प लिया है।
यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण समुदाय के लिए गर्व का विषय है और यह सिद्ध करती है कि मेहनत, लगन और वैज्ञानिक सोच से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।